आज दिनांक 22/03/2025 को पीएमटी के विद्यार्थियों ने Injectoplast Pvt. Ltd (Formerly in Lohia Group, Tier-1 Plastic parts Supplier to the Automotive industry) चौबेपुर, कानपुर में औद्योगिक भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान MMIT से श्री शुभम गुप्ता, श्री राहुल पाण्डेय एवं श्री रामकुमार उपस्थित रहे।
आज दिनांक 19/03/2025 को BIS के तत्वाधान में MMIT Auraiya के पीएमटी के 28 विद्यार्थियों एवं BSBA, Haiderpur के 30 विद्यार्थियों ने Om Shri Shyam Ventures, Panki, Kanpur में औद्योगिक भ्रमण किया, जो कि वाटर प्यूरीफायर एवं प्लास्टिक बॉटल्स के पैकेजिंग के क्षेत्र का प्लांट है।
भ्रमण के दौरान BIS से पवन तिवारी, MMIT से शुभम गुप्ता, संतोष कुमार एवं BSBA से जयप्रकाश उपस्थित रहे।